गरियाबंद में 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हथियारों के साथ पहुंचे SP कार्यालय
Share this
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सली संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। जिले के वनांचल क्षेत्र में सक्रिय 7 से 8 नक्सलियों ने आज हथियारों के साथ आत्मसमर्पण (Naxal Surrender) कर दिया है।
SP कार्यालय में किया आत्मसमर्पण
मिली जानकारी के अनुसार, सभी नक्सली आज गरियाबंद SP कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान SP ने सभी सरेंडर नक्सलियों का स्वागत करते हुए विकास की मुख्यधारा में शामिल होने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि एसपी जल्द ही इस सामूहिक आत्मसमर्पण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
पिछले दिनों 210 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण किया था। इस कार्रवाई के दौरान 153 हथियार पुलिस ने बरामद किए, जो अब तक की सबसे बड़ी सरेंडर ऑपरेशन मानी जा रही है। सुरक्षा बलों और राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से अबूझमाड़ जैसे कठिन इलाकों में भी नक्सलवाद कमजोर पड़ रहा है।
उत्तर बस्तर से लाल आतंक का अंत करीब
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार आत्मसमर्पण की बढ़ती संख्या से उत्तर बस्तर और आसपास के क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त होते जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
