चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन, दूसरे स्थान के साथ जीते 4 पदक

Share this

NV News:-  ऑडी इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कयाकिंग प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी ओवरऑल वूमेन कैटेगरी में सेकंड runner up की ट्रॉफी जीती।, 4 पदक प्राप्त हुए हैंl
🥇स्वर्ण पदक – स्वाति, पिंकी ,देवकी, shalu.. k4W 500m
🥈रजत पदक – स्वाति साहूk1W 500m
🥉कांस्य पदक – मुकेश यादव ,जगन्नाथ प्रधान k2M 500m
🥈silver medal पदक – स्वाति, पिंकी ,देवकी, shalu.. k4W ne 200m ,पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति केएल वर्मा , कुलसचिव गिरीश कांत पांडे ,स्पोर्ट्स डायरेक्टर विपिन शर्मा ,कोच शिवांगी ठाकुर एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों को बधाई दी गई इस प्रकार खेलों में इस वर्ष पंडित रविशंकर की 4 टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग ले रही हैl

Share this