मोबाइल की जिद में युवक चढ़ा हाइटेंशन टावर, दो घंटे चली मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा सुरक्षित
Share this
जांजगीर। पंतोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम सत्तीगुड़ी में एक युवक मोबाइल फोन की जिद में हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक को टावर के ऊपर बैठा देख ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश शुरू की। करीब दो घंटे तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम में युवक लगातार नया मोबाइल दिलाए जाने की मांग पर अड़ा रहा।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान करण कंवर (24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक का पुराना मोबाइल फोन उसके बड़े भाई ने ले लिया था। इससे नाराज होकर करण ने नया मोबाइल दिलाने की मांग करते हुए हाइटेंशन टावर पर चढ़ने का खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस और ग्रामीणों द्वारा लगातार समझाने के बाद, अंततः उसे नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद वह नीचे उतरने को तैयार हुआ। पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को सुरक्षित उतारा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
घटना के बाद गांव में राहत की सांस ली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक को समझाइश भी दी गई है।
