गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजनीति प्रकरणों का निपटारा पर हुआ अहम फैसला, पढ़े पूरा ख़बर…NV न्यूज़

Share this

N.V News: रायपुर:– आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास स्थान पर राजनीतिक प्रकरणों को वापस लेने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुआ। गृह मंत्री ने बताया कि कुल 46 मामले सामने आए हैं जिनमें से 32 प्रकरण जिनके गुण दोष पर विचार करने के बाद और विधि सम्मत है या नही जानने के बाद उनको स्वीकार किया गया है, और 13 मामलों को निरस्त किया गया है, वही एक प्रकरण अभी विचाराधीन है।

इससे पूर्व भी इस मामले को लेकर विधायक दल और पीसीसी का बैठक हो चुका है, लेकिन नेताओं की उदासीन रवैया के चलते पर्याप्त प्रकरण नहीं होने के कारण राजनीतिक प्रकरणों के निपटारे में विलंब हो रहा है।

प्रकरण में मंत्री और राजनेताओं की भी शामिल होने की सवाल पर गृह मंत्री साहू ने कहा…अभी इनमें कौन शामिल है या नहीं है इसके बारे में खुलकर नहीं बोल पाऊंगा क्योंकि समिति इस पर गहन विचार करने के बाद ही इस पर फैसला करेगा। और कहा अगर आप लोग जानना चाहते हैं तो हां! लेकिन नाम समिति के फैसले के बाद ही पता चल पायेगा।

प्रकरणों की वापसी की देरी के विषय में कहा कि हमने विधायक दल और पीसीसी की बैठकों में कई बार कह चुके हैं कि अगर इस प्रकार की कोई मामला है तो हमें उससे से अवगत कराएं और आवेदन दें ताकि मामला समिति समझ सके। लेकिन! अभी तक हमारे पास पर्याप्त प्रकरण नहीं आए हैं जिस कारण इसमें थोड़ी देरी हो रहा है। बैठक में मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, एसपी और डीजीपी शामिल हुए।

Share this