“Illegal Timber Smuggli”: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन लकड़ी बरामद…NV News 

Share this

छत्तीसगढ़। जंगलों से लकड़ी की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन इस बार तस्करों की चालाकी पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम के सामने टिक नहीं सकी। केशकाल वनमंडल के बड़ेराजपुर परिक्षेत्र और कोहकामेटा इलाके में की गई लगातार कार्रवाई से लाखों की सागौन लकड़ी जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है।

रात में तस्करी, दिन में खुला राज:

28 अगस्त की रात तस्कर सागौन की लकड़ी लेकर जंगल से बाहर निकलने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस-वन विभाग की गश्ती टीम ने विश्रामपुरी इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखते ही कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम को जंगल में ताजा कटाई के निशान और लकड़ी के लट्ठे मिले। तस्करी की मंशा से रखे गए इन लट्ठों को जब्त कर वाहन क्रमांक सीजी 03-9778 के जरिए थाना विश्रामपुरी लाया गया।

11 नग सागौन लट्ठे जब्त:

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विधिवत माप-जांच की। जांच में कुल 11 नग सागौन के लट्ठे पाए गए जिनका आयतन 1.553 घन मीटर निकला। इतनी मात्रा की सागौन लकड़ी की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। जब्ती की कार्रवाई पूरी करने के बाद लकड़ी को सुरक्षित रखकर उपभोक्ता डिपो, केशकाल भेज दिया गया।

कोहकामेटा में संदिग्ध वाहन पकड़ा गया:

इसी बीच, केशकाल परिक्षेत्र की टीम ने कोहकामेटा के पास आकस्मिक वाहन जांच शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। टीम को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी में उसमें भी सागौन लकड़ी भरी पाई गई। लकड़ी को जब्त कर सुरक्षित रूप से केशकाल वन डिपो में जमा करा दिया गया।

अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज:

दोनों घटनाओं में तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस और वन विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

अवैध तस्करी पर लगातार कार्रवाई:

वन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी रोकना उनकी प्राथमिकता है। लगातार गश्ती और आकस्मिक जांच के जरिए ऐसे मामलों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, “जंगल और वन संपदा हम सबकी धरोहर है। तस्कर रात के अंधेरे में अवैध कटाई कर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन संयुक्त टीम की चौकसी से अब उनके लिए इस तरह की हरकतें करना आसान नहीं होगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी।”

लाखों की सागौन सुरक्षित:

जंगल से काटी गई लकड़ी का बाजार मूल्य लाखों में है। सागौन अपनी मजबूती और टिकाऊपन के लिए मशहूर है, और यही वजह है कि इसकी तस्करी बड़े पैमाने पर होती रही है। लेकिन इस बार संयुक्त टीम की मुस्तैदी ने सारा माल सुरक्षित कर लिया।

अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले समय में जंगल क्षेत्रों में निगरानी और तेज की जाएगी। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने की भी तैयारी की जा रही है ताकि तस्करों पर हर समय नजर रखी जा सके।

Share this