illegal sand transport seized: 23 वाहन जब्त, माइनिंग माफिया में हड़कंप
Share this
रायगढ़। illegal sand mining action, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर रायगढ़ जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते चार दिनों के भीतर जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक अभियान चलाकर खनिज माफिया पर बड़ा प्रहार किया गया है।
4 दिन में 23 वाहन जब्त, अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा
illegal sand mining action,खनिज विभाग की टीम ने अभियान के दौरान अवैध रेत परिवहन में संलिप्त 22 ट्रैक्टर और 1 हाईवा को जब्त किया है। इस प्रकार कुल 23 वाहनों को कार्रवाई के तहत कब्जे में लिया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
कई थानों और चौकियों में सुरक्षित रखे गए जब्त वाहन
mining department raid, जब्त किए गए सभी वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर, थाना खरसिया, छाल, घरघोड़ा, जोबी चौकी एवं रैरूमाचौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार जारी है।
कानूनी धाराओं में दर्ज हुए प्रकरण
mining department raid, अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध
छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71,
खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 एवं 23(क)
के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
खनिज अमले की सक्रिय भूमिका
mining department raid,इस पूरी कार्रवाई में खनिज निरीक्षक सोमेश्वर सिन्हा सहित जिला खनिज अमला सक्रिय रूप से शामिल रहा। खनिज अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के खिलाफ आगे भी निरंतर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
