Illegal sand mining action: रेत घाट में छापेमारी, JCB और ट्रैक्टर जब्त

Share this

जांजगीर-चांपा। Illegal sand mining action, जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील नवागढ़ अंतर्गत ग्राम दहिदा स्थित रेत घाट में छापामार कार्रवाई की।

action on illegal sand, इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से रेत उत्खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया। दोनों जब्त वाहनों को थाना नवागढ़ में सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

action on illegal sand, प्रशासन द्वारा अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक संसाधनों के अवैध दोहन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this

You may have missed