Illegal paddy storage: 526 क्विंटल अवैध धान जब्त, उड़नदस्ता दल का छापा
Share this
जांजगीर-चांपा। illegal paddy storage, जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में गठित उड़नदस्ता दल ने ग्राम डोंगरी में 526 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।
paddy raid news, यह कार्रवाई राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा की गई। तहसील बलौदा अंतर्गत ग्राम डोंगरी में वाटर प्लांट से लगे एक परिसर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में धान का अवैध भंडारण सामने आया।
paddy raid news, जांच के दौरान परिसर से कुल 1317 बोरी धान बरामद की गई, जिसका वजन लगभग 526 क्विंटल पाया गया। मौके पर मौजूद फर्म संचालक मनोज कुमार अग्रवाल धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
paddy raid news, दस्तावेजों के अभाव में मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत संपूर्ण धान जब्त कर लिया गया। प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और खरीदी-बिक्री के मामलों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
