Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली (राजा ठाकुर) – बजरंग अखाड़े की जमीन को गलत तरीके से किसी और के नाम पर कर दिया गया है, ,लोकनाथ साव बजरंग अखड़ा के जमीन को अवैध तरीके से हड़प लिया गया हैं जिसके विरोध में आज समस्त हिंदू कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
ऋण पुस्तिका होने के बावजूद अवैध कब्जा
संभाग आयुक्त द्वारा फोन पर माननीय कलेक्टर एवं अनुभवी अधिकारी को पुनर्विलोकन परिपालन करने हेतु निर्देशित किया गया
जिसका अनुमोदन अनु विभागीय अधिकारी द्वारा किया गया पुन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मुलाकात करने पर उन्होंने पुनर्विलोकन प्रक्रिया करने का आश्वासन दिया किंतु 20 दिनों के बाद भी ऐसा नहीं किया गया लोकनाथ ट्रस्ट बजरंग अखाड़ा की भूमि जनहित का विषय है इसका ऋण पुस्तिका तो संगठन के पास है पर भूमि नहीं , यह बात प्रशासन के ऊपर कार्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है
वरिष्ठ माननीय न्यायालय कलेक्टर के आदेश का कनिष्ठ का पालन न करना कनिष्ठ न्यायालय अपमान एवं भी है कलेक्टर से अनुरोध किया गया कि 7 दिनों में पुनर्विलोकन आदेश पारित कर पूर्व की स्थिति बहाल करें अन्यथा जन आंदोलन को रोकना मुश्किल होगा समस्त हिंदू जिले में आंदोलन एवं नगर बंद करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगा
साथ ही वरिष्ठ न्यायालय कलेक्टर के आदेश का कनिष्ठ न्यायालय का पालन न करना व वरिष्ठ न्यायालय अपमान एवं अवमानना भी है
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा चेतावनी
अखाड़ा समिति द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विवादित प्रकरण का निराकरण जल्द ही नहीं किया जाता है तो आगे नगर बंद, पुतला दहन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन तैयार रहें। और इसके लिए मुंगेली प्रशासन की जवाबदारी रहेगी।