illegal Mahua liquor: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 600 किलो महुआ लाहन नष्ट, 14 लीटर शराब जप्त

Share this

सक्ती। छेरछेरा पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका परिषद सक्ती के वार्ड क्रमांक 1 में की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया, वहीं तैयार महुआ शराब भी जब्त की गई है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छेरछेरा पर्व के मद्देनजर वार्ड नंबर 1 क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ लाहन छिपाकर रखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी विभाग की टीम गठित की गई और वार्ड क्रमांक 1 में दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान खेतों के किनारे मेड़ों में छिपाकर रखे गए महुआ लाहन बड़ी मात्रा में बरामद किए गए। टीम ने मौके पर ही लाहन को नष्ट कर दिया तथा तैयार महुआ शराब को जब्त किया।

 

आबकारी विभाग के अनुसार कार्रवाई में

15 प्लास्टिक डिब्बों में प्रति डिब्बा 20 किलो

20 बोरियों में प्रति बोरी 15 किलो

इस प्रकार कुल 600 किलो महुआ लाहन और 7 प्लास्टिक बोतलों में कुल 14 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि छेरछेरा पर्व के दौरान अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this

You may have missed