Share this
N.V. न्यूज़, बिलासपुर: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला खेला गया, लेकिन इसका जश्न ढाबों में देखा गया। जिला के आउटर फील्ड में संचालित ढाबों में जमकर शराब परोसा जा रहा था, पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर रेड छापामार कार्रवाई किया, जिसमें तीन ढाबों में अवैध शराब बिक्री करते हुए ढाबा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। ढाबा से भारी मात्रा में शराब जब किया गया है।
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर एसीसीयू की टीम द्वारा बाबा का ढाबा, अपना पंजाबी ढाबा और भवानी ढाबा में कार्यवाही किया गया। पुलिस को इससे पहले भी ढाबों की गतिविधियों में संदेह था, कल मैच के दौरान एसीसीयू की टीम ने रेड कार्यवाही किया, तीनों ढाबों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है
ढाबों से भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब जप्त किया है, इसमें देसी और विदेशी मदिरा शामिल है। जप्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजेन्द्र ग्वालानी (49),सृष्टी समृद्धि कालोनी सकरी
2. विजय घृतलहरे (38) बिल्हा
3. श्रीकांत वर्मा (40)