“Illegal Liquor”: होटल-ढाबों पर सख्ती,जिले की पुलिस का शिकंजा…NV News

Share this
Dhamtari (CG): जिले में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब सेवन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए धमतरी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिलेभर के थाना प्रभारियों ने होटल, ढाबा और लॉज पर लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि शहर और ग्रामीण इलाकों के होटल व ढाबे शराबखोरी का अड्डा न बनें। अभियान के दौरान पुलिस ने कई होटलों और लॉज में पहुंचकर तलाशी ली, संदिग्ध ग्राहकों से पूछताछ की और संचालकों को कड़े निर्देश दिए।
एसपी परिहार ने साफ कहा है कि अवैध शराब की बिक्री और सेवन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल, ढाबा और लॉज संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने प्रतिष्ठान में इस तरह की गतिविधियों को रोकने में खुद भी सहयोग करें। यदि भविष्य में उनके यहां अवैध शराब सेवन या बिक्री पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का यह अभियान सिर्फ शराबखोरी तक सीमित नहीं है, बल्कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भी हिस्सा है। चेकिंग के दौरान यात्रियों और ठहरने वालों की पहचान पत्र जांची जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे कदम से आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस सख्ती से सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर रोक लगेगी और आम जनता को राहत मिलेगी। खासकर परिवारों को अब ढाबों और होटलों पर जाने में अधिक सुरक्षा महसूस होगी।पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से जिले में बेहतर माहौल बनेगा और अपराध दर में भी कमी आएगी। और अभियान लगातार जारी रहेंगी।