Share this
NV NEWS-बालोद। शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बालोद पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 पेटी कुल 407 देशी प्लेन शराब एवं दो दोपहिया वाहन जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है। अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध बालोद पुलिस की जारी रहेगी कार्रवाई। जिले के अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्रवाई हेतु टीम तैयार किया गया। इसी के तहत थाना राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देशी शराब दुकान के पास आरोपी दीपक कुमार साहू द्वारा अपने एक्टिवा में राजश्री मसाला के थैले में 143 एवं एक बैग में 50 और एक कपड़ा का थैला में 57 कुल 250 देशी प्लेन शराब लाद कर कुसुमकसा से बालोद की ओर जा रहा था जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना राजहरा टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी दीपक कुमार साहू के कब्जे से 250 नग देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा दोपहिया वाहन को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में धारा -34(2) के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी प्रकार दूसरे मामले में राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा देशी शराब दुकान के पास आरोपी जमीर खान बालोद द्वारा अपने मोटर सायकल में राजश्रीपान मसाला के थैले में 150 कुल 250 देशी प्लेन शराब लाद कर कुसुमकसा से बालोद की ओर जा रहा था जिसे साइबर सेल टीम एवं थाना राजहरा टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी जमीर खान के कब्जे से 150 नग देशी प्लेन शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल दोपहिया जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में धारा -34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। शराब तस्करों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चद्रवंशी, सउनि नंद किशोर सिन्हा, सउनि विजय नाथ जगत, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।