Share this
N.V. news बलौदा बाजार भाटापारा:- जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरा में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की और शराब कोचिया को धर दबोचा। वही पुलिस ने आरोपी से ₹26,750 कीमत मूल्य का कुल 250 पाव एमपी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्की सोनवानी पिता धरम कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी बताया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते शराब कोचिए को जले भेज दिया है.