“IG Press Conference”: 2 महिला समेत 4 नक्सलियों का सरेंडर…NV News

Share this

Gariyaband (CG): नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और प्रशासन की लगातार मुहिम रंग ला रही है। जिले के बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां चार नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी अनुसार,इस मौके पर आईजी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि समर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े थे और जंगलों में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि सरकार की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति का असर जमीन पर दिख रहा है। पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

आईजीने प्रेस वार्ता (IG Press Conference) में कहा कि जो भी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहता है, सरकार उसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं के आत्मसमर्पण को खास तौर पर अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे अन्य नक्सली परिवारों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी नक्सली हथियार डालकर शांतिपूर्ण जीवन जीने का रास्ता चुनेंगे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे भी नक्सलियों को हिंसा छोड़ने और आत्मसमर्पण की राह अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

चार नक्सलियों का आत्मसमर्पण गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे इलाके में शांति और विकास की राह और आसान होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this