Share this
N.V. न्यूज़ : शादियों में स्टंटबाजी बड़ी आम बात हो गई है। लेकिन कभी-कभार ये स्टंट खतरनाक रूप भी ले लेते हैं। ताजा वीडियो इसका सबूत है। इन दिनों रील्स की दुनिया में एक गन बड़ी फेमस है जिसको स्पार्कल गन कहते हैं। माने, पार्टी और ब्याह में तो इसका खूब यूज होता है। बस… गन का ट्रिगर दबाओ और चमचमाती हुई आग बाहर आने लगती है। ठीक उसी तरह से जैसे अनार का पटाखा जलाने पर आती है। पर एक शादी समारोह में जब दूल्हा-दुल्हन ने इस गन को चलाया तो भैया… दुल्हन की गन ने धोखा दे दिया, जिसका भयावह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। इस क्लिप को देखकर इतना तो तय है कि आप इस स्पार्कल गन से दूर ही रहेंगे
Never go full retard 🤯😤😵 pic.twitter.com/OZ3OxAbcYR
— Intrepid Mumbaikar।मुंबईचा वाटाड्या |बंबई का बाबू (@bhataktakavi) March 29, 2023
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर चढ़े हुए थे. ऐसा लग रहा था कि वरमाला का कार्यक्रम हो चुका है और फोटोशूट चल रहा है. तभी दोनों एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़े हुए थे और उनके हाथ में स्पार्कल गन थी. वे इस गन से आज निकाल रहे थे.
स्पार्कल एक ऐसी गन होती है जिसके माध्यम से शादियों और पार्टियों में धूम-धड़ाका होता है. इस गन का ट्रिगर दबाते ही इससे चमचमाती हुई आग बाहर आने लगती है और पटाखा जलने लगता है. इस शादी में भी वही हुआ. अचानक दुल्हन वाली गन से निकली आग दुल्हन के चेहरे पर पहुंच गई. ऐसा लग रहा था कि दुल्हन के चेहरे पर कुछ लिक्विड टाइप का मेकअप लगा हुआ था और उसी के माध्यम से आग भयानक तरीके से लग गई है.
जैसे ही आग लगी दुल्हन ने तुरंत गन को सामने फेंक दिया और कराहते हुए पीछे आ गई. ऐसा करते देख सभी लोग उसके पास दौड़े और उसे आराम पहुंचाया. गनीमत इस बात की रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया. वरना और भी बुरी घटना घट सकती थी इस वीडियो को वायरल होते ही लोग नाराज हो गए कि शादी में इतना भी स्टंट करना ठीक नहीं है