IAS एम गीता का दिल्ली में ईलाज के दौरान निधन, शोक की लहर

Share this
NV News:- IAS एम गीता पिछले कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में वेंटिलेटर में थीं. एम गीता को 27 मई को गंभीर हालत में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से वह कोमा में थीं. आज शाम उनका निधन हो गया.
डॉक्टर्स के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी की समस्या थी. डॉक्टरों का कहना था कि गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक आए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी थी.
बता दें कि IAS एम गीता 97 बैच की आईएएस अधिकारी थी छत्तीसगढ़ शासन में वह कृषि विभाग की सचिव थीं. बाद में उन्हें प्रमुख आवासीय आयुक्त पद पर दिल्ली भेजा गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य इलाज कराना था. बाद में उन्हें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली और उन्हें कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर पोस्टिंग मिली थी.