पति ने की अवैध संबंध में बाधक पत्नी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this

NV News:-   बड़ागांव क्षेत्र के करमपुर गांव में मंगलवार की रात अवैध संबंध में बाधक बनी गुंजा मिश्रा की उसके पति ने ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।

बुधवार की दोपहर मायके व ससुराल पक्ष की सहमति होने पर स्वजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन युवती के मुंबई में रहने वाले भाई की सूचना पर पुलिस ने आनन फानन शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद दंपती के 15 वर्षीय पुत्र अंकित ने वारदात की हकीकत बयां की तो पुलिस समेत गांव के लोग भौंचक रहे गए। पुलिस व फारेंसिक टीम की जांच में खून लगा ईंट बरामद किया गया।

करमपुर निवासी तारकेश्वर मिश्रा गजरौला में केमिकल फैक्ट्री में काम करता है। उसकी शादी 19 वर्ष पूर्व बड़ागांव के प्रसादपुर निवासी बृजमोहन चौबे की पुत्री गुंजा मिश्रा से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। तारकेश्वर करीब दो माह पूर्व घर बनवाने के लिए छुट्टी लेकर आया था। उसके पड़ोस में एक पट्टीदार का घर है। पट्टीदार के घर में उसकी पत्नी के अलावा अविवाहित साली भी रहती है। पट्टीदार की साली और तारकेश्वर के बीच अवैध संबंध था। इसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था।

तारकेश्वर के बेटे अंकित ने बताया कि रोज की तरह रात मां व पिता खाना खाने के बाद घर मे सोने चले गए और मैं अपने छोटे भाई छोटू व अन्य स्वजन के साथ घर के बाहर सोया हुआ था। इस बीच मध्यरात्रि में अचानक मां के कमरे से आवाज आई, जिससे वह उठ गया। इतने में उसने देखा कि उसके पिता व पट्टीदार के घर रहने वाली महिला दोस्त घर के बाहर हैं। इसके बाद दोनों अलग – अलग दिशा में निकल गए। इसके बाद वह फिर सो गया। सुबह जब देर तक मां नहीं उठी तो मैं स्वजन के साथ कमरे में जाकर मां को जगाना चाहा तो उसके सिर से खून निकल रहा था और वह बेहोश लग रही थी।

आनन फानन स्वजन मां को लेकर स्वास्थ्य केंद्र गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्वजन ने गुंजा के मायके वालों को दी। इसके बाद मौके पर गुंजा के पिता अन्य स्वजन के संग पहुंचे। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद पुलिस कार्रवाई न करने को लेकर आपसी रजामंदी हो गई। शव को दाहसंस्कार के लिये ले जाने लगे थे कि तभी मुंबई में रहने वाले गुंजा के भाई विनय को किसी ने घटना की सूचना दे दी। भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और नहर पुलिया के पास से शव को कफन समेत कब्जे में ले लिया।

जौनपुर मिली थी पिता की लोकेशन

अंकित ने बताया की मां की हत्या के बाद फरार पिता का जब हमने मोबाइल ट्रेश किया तो उनकी लोकेशन जलालपुर जौनपुर मिली। इस पर वह स्वजन संग बाइक से गया तो देखा कि पिता पुल पर खड़े थे। जब उनके पास जाने लगे तो नदी में कुदने की धमकी देकर हम लोग को पीछे कर झुरमुट के सहारे भाग निकले। थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध है। फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के सहारे रवाना कर दी गई है।

मां बनाना चाहती थी पुलिस अधिकारी

गुंजा मिश्रा के बड़े बेटे अंकित ने बताया की मां हमे पुलिस अधिकारी बनाना चाहती थी। अब वह तो नहीं है फिर भी मां का अरमान पुरा करने के साथ ही अपने छोटे भाई का भी ख्याल रखना होगा।

Share this