चरित्र संदेह के चलते पति बना हत्यारा, रस्सी से गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Share this

NV News:-    छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम सिर्रीकला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने चरित्र पर संदेह होने को लेकर पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी।

हालांकि, घटना के चार दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत गंभीर बीमारी से होने फिंगेस्वर थाने में लिखित में सूचना दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की, जिसके तहत मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम की रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है, जिसके इस मामले में पड़ताल और पूछताछ का दौर शुरू हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति से पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी से जब कड़ाई से पूछ परख की गई तो मामला उजागर तब जाकर इस पूरी वारदात से पर्दा उठा।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर विश्वास नहीं था, वह उसके चरित्र पर सन्देह करता था। इसलिए उसने मौका देख नायलोन रस्सी से गला घोंट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल, जुर्म कबूल किये जाने पर फिंगेस्वर पुलिस ने आरोपी पति भुसन दास मानिकपुरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Share this

You may have missed