Share this
NV News:- मुंगेली, बांस गीत गाथा अकादमी के तत्वाधान में आयोजित बांस गीत जुराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंचल के सैकड़ों कलाकार ने शिरकत की।
जहां पर मंच की आसंदी में विराजमान मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमनाथ यादव निदेशक एवं अध्यक्ष बांसगीत गाथा अकादमी एवं रामलाल यादव, अनिल यादव, अमित यादव, जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर यादव समाज, गौंटिया शत्रुघन यादव, लखन यादव, देवान हंसराम यादव, बड़कू यादव, पंच प्रीत यादव, संयोजक श्रीराम सिरिया यादव बड़ा बाजार एवं अध्यक्ष नवागढ़ राज देशहा यादव समाज हरि गुड्डू यादव एवं समाज प्रमुख बलराम यादव हरमुड़ी सहित सभी मंचस्थ अतिथियों ने बांस गीत का आनंद लिया।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस कला को जीवित रखने व इसके उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्यरत रहने की बात कही तथा मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए बांसगीत गाथा अकादमी के निदेशक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सोमनाथ यादव ने इस विषय पर प्रकाश डाला कि क्यों और किसलिए बांस गीत गाथा अकादमी का गठन किया गया और इससे बांसगीत कलाकारों को किस प्रकार एक उचित मंच और बांस गीत कला को पूरा सम्मान मिल पाएगा।
इस अवसर पर बांस के साथ ही बांसुरी, मुरली एवं नगदेवन बजाने वाले कलाकार भी उपस्थित हुए तथा महाभारत, आल्हा उदल, श्रीमद् भागवत, कृष्ण चरित्र, लोरिक चंदा, गाय भैंसी इत्यादि लोक गाथा के गाने वाले बांस गीत गायक भी उपस्थित हुए।
साथ ही उक्त कार्यक्रम में नवागढ़ राज देशहा यादव समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति में भव्य बांस गीत कार्यशाला संपन्न किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से बांस गीत गाथा अकादमी के सचिव एवं नवागढ़ राज देशहा यादव समाज के सचिव संतोष कुमार यादव ने संचालन किया तथा जानकारी दी कि बांस गीत केवल यादव जाति के द्वारा ही गाई एवं बजाई जाती है तथा यह विशेष रूप से मुंगेली अंचल में ही आज अपने समृद्ध स्वरूप में मौजूद है। जिसको सहेजने, संरक्षित रखने एवं युवाओं को इस कला के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें इस कला में पारंगत करने के उद्देश्य से ही बांसगीत गाथा अकादमी के माध्यम से कार्यशाला आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश यादव रामगढ़ उपाध्यक्ष, अशोक यादव मानपुर, जलेश्वर बिल्लू यादव सह सचिव नवागढ़ राज, रमेश यादव, रामशरण यादव, संतोष यादव मरड़ाडबरी, सुरेंद्र लल्ला यादव, अघनू यादव, लालजी यादव, अर्जुन यादव, बुल्ठू यादव, भरत यादव, शिवरात यादव, सिद्धार्थ यादव, संतराम यादव, श्यामू यादव इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।