एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, 2 साल की बच्ची की लाश को लेकर भटकती रही मां, नहीं हुआ… NV News

Share this

NV News:-   कांकेर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कांकेर में एक मां अपने दो साल की बच्ची को गोद में लेकर उसके अंतिम संस्कार के लिए भटकती रही. इस बात की खबर जैसे ही पुलिस कर्मियों और कांकेर नगर पालिका की टीम को मिली तो बच्चे का अंतिम संस्कार कराया गया. यह घटना रविवार की है.

 

बताया जा रहा है कि महिला को ससुराल और मायके पक्ष दोनों जगहों से भगा दिया गया था. वह बच्ची का पालन पोषण कर रही थी. इसी बीच शनिवार को उसकी बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर दर दर भटकती रही. महिला शनिवार से रविवार शाम तक बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए भटकती रही. रविवार शाम को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने कांकेर मुक्तिधाम में बच्ची का अंतिम संस्कार करवाया. इसके साथ ही महिला को वन स्टॉप सखी सेंटर में रखा गया है.

 

महिला का चार साल पहले विवाह हुआ था. वह पति के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रही थी. लेकिन बच्ची के जन्म से स्थिति बदलती चली गई. बच्ची का जन्म होते ही महिला बीमार पड़ गई. उसके बाद पति ने कोई इलाज नहीं कराया. जिससे महिला की स्थिति और खराब हो गई. महिला के बीमार पड़ने से बच्ची कुपोषित हो गई. इन सब परेशानियों के बीच महिला की मानसिक स्थिति खराब हो गई.

 

बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से चार फरवरी को सुबह 8 बजे बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद भी दोनों परिवार ने महिला को नहीं अपनाया. महिला अपनी बच्ची को लेकर शनिवार से रविवार तक भटकती रही. इस बात की जानकारी कांकेर टीआई शरद दुबे को लगी. जिसके बाद कांकेर पुलिस ने नगर पालिका की सहोयग से बच्ची का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने इस महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखवाया है. पुलिस का कहना है कि महिला के दोनों परिवार वालों से बात की जाएगी और उसके परिवार को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

Share this