पुलिस की मानवता: प्रसव पीड़ा में तड़प रही महिला को कांवर के माध्यम से पहुंचाया अस्पताल…NV news

Share this

NV News:- पुलिस का नाम लोगों के जहेन में कई तरह की धारणाओं को जागृत करती है लेकिन समाजिक पुलिसिंग ने पुलिसकर्मियों की छवि को बदल दिया है, संवेदना से भरे तथा मानवीय पहलुओं को आगे कर लोगों की मदद के लिए आगे नजर आरही है। ऐसा ही एक वाक्या धुर आदिवासी अंचल कापू के पहाड़ो के बीच ग्राम पारेमेर घटरूपारा से सामने आया है।

घर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस जवान ने पगडंडियों से लेकर नाले से होकर कांवर के माध्यय से अस्पताल पहुंचाया और सकुशल सुरक्षित प्रसव कराया है। जानकारी के मुताबिक थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत पहाड जंगल के बीच ग्राम पारेमेर घुटरूपारा बसा है, बरसात के दिनों में गांव के एक ओर चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल है।

यह घटना थाना कापू क्षेत्र की है, जहां पहाड़ और जंगलों के बीच बसा यह गांव बरसात के दिनों में और भी कठिनाईयों का सामना करता है। इस कठिन परिस्थिति में पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए, मानवता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

समाजिक पुलिसिंग के इस सराहनीय कदम ने न केवल उस महिला की मदद की बल्कि पुलिस की छवि को भी नए आयाम दिए हैं। समाज में पुलिस की भूमिका को पुनर्परिभाषित करने के इस प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि मानव सेवा के लिए भी समर्पित है।

 

Share this