Share this
N.V. न्यूज़ : प्रदेश में गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक श्रम विभाग की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है, इसी कडी में आज हम आपको श्रम कार्ड के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे (How To Make Labour Card) बना सकते है.
प्रदेश भर में बडे पैमाने पर लोग छत्तीसगढ शासन श्रम विभाग में श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन कर रहे है, अगर आप भी श्रम कार्ड बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है, इसी कडी में आइए जानते है कि कैसे आप श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
जिला मुंगेली के श्रम पदाधिकारी डॉ के0के0 सिंह ने बताया कि अब आप घर बैठे स्वयं श्रम कार्ड बना सकते है इसके लिए अपने मोबाइल फोन से श्रमेव जयते एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.
अब च्वाईस सेंटर के चक्कर से मिलेगी मुक्ति। श्रम कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना (सहायता राशि 1,00,000/- एक लाख रूपये मात्र), मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना (सहायता राशि 20,000/- बीस हजार रूपये मात्र), मिनीमाता महतारी जतन योजना (सहायता राशि 20,000/- बीस हजार रूपये मात्र), नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना (सहायता राशि 1,000/- से 10,000/- एक हजार से दस हजार रूपये तक), मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना (सहायता राशि 5,000/- से 1,00,000/- पांच हजार से एक लाख रूपये तक) मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना (सहायता राशि 10,000/- दस हजार रूपये मात्र) एवं छत्तीसगढ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अंतर्गत असंगठित कर्मकारों हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना (सहायता राशि 1,00,000/- एक लाख रूपये मात्र), असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना (सहायता राशि 20,000/- बीस हजार रूपये मात्र), असंगठित कर्मकार छात्रवृत्ति सहायता योजना (सहायता राशि 500/- से 5,000/- तक पांच सौ से पांच हजार रूपये तक) एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाना प्रावधानित है।
कैसे करें आवेदन ? How To Make Labour Card .
अपने एंड्राइड मोबाईल के प्लेस्टोर से श्रमेव जयते एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. उसके लिए इस लिंक पर https://play.google.com/store/apps/details?id=raipur.nic.cglabour क्लिक करें इसके बाद आप अपने प्रवर्ग अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण अथवा असंगठित कर्मकार श्रमिक पर क्लिक करें और सभी डिटेल भर दें एवं आवेदन क्रमांक को सुरक्षित रखें. इसके बाद श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करें, पर क्लिक कर आवेदन क्रमांक की एंट्री कर आसानी से घर बैठे Labour Card प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-2021 में संपर्क कर सकते है या कार्यालय श्रम पदाधिकारी कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्र. 252/253 करही मुंगेली में संपर्क कर सकते है।