छत्तीसगढ़ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, ‘modi@20, dreams meet delivery’ पर चुनिंदा लोगों से करेंगे संवाद

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : 11 मई 2022 को मोदी @ 20 dreams meet delivery विज्ञान भवन में दिल्ली में लांच किया गया था। यह किताब अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं जिनमें सबसे कम समय में ज्यादा सेलर एक है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यकाल को लेकर प्रकाशित पुस्तक ‘मोदी एट द रेट 20″ पर प्रदेश के चुनिंदा 1,500 प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में दोपहर एक बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों को न्योता भेजा गया है। इनमें वकील, समाजसेवी, सीए, इंजीनियर, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं। शाह सिर्फ संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ही रायपुर आ रहे हैं।

कार्यक्रम प्रभारी ओपी चौधरी ने बताया कि ‘मोदी एट द रेट 20″ पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यपद्धति पर आधारित है। देश की जानी-मानी हस्तियां मोदी के बारे में क्या सोचती हैं, उनके विचारों पर आधारित लेख इस पुस्तक में हैं। भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर ने इस पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है। देश के नागरिकों के लिए यूनिक आइडी के जनक नंदन नीलेकणी ने इस पुस्तक में पीएम मोदी के लिए लिखा है।

अभी यह पुस्तक अंग्रेजी में है, लेकिन इसका हिंदी संस्करण जल्द ही बाजार में आएगा। इस पुस्तक का उद्देश्य देश की तरक्की के लिए लगातार प्रयासरत प्रधानमंत्री मोदी के बारे में देश के प्रबुद्धजनों की सोच को बताना है। देश के लिए सोचने वाले वर्ग के बीच इस पुस्तक का प्रसार किया जाना है। जिला स्तर पर भी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Share this

You may have missed