मुंगेली चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का होली मिलन समारोह, व्यापारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

Share this

NV News Mungeli:मुंगेली। मुंगेली चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन होटल पुनीत में बड़े धूमधाम से किया गया। इस समारोह में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, सचिव विज्जू आर्य, और अन्य पदाधिकारीगण सहित सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पी मिश्रा, प्रेम आर्य, प्रवीण वैष्णव, योगेश शर्मा, स्वतंत्र मिश्रा, और कोमल शर्मा भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

समारोह में मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी और अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे। समारोह का विशेष आकर्षण फाग गीतों का आयोजन था, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर होली के गीतों का आनंद लिया और समां बांध दिया।

इस दौरान सभी उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का संकल्प लिया। मुंगेली के वरिष्ठ नागरिकों का भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान था, जिनका आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ।

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि होली का त्योहार हम सबको एकजुट करने और समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

समारोह के समापन पर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और यह संकल्प लिया कि वे अपने व्यवसाय और सामाजिक कार्यों के माध्यम से मुंगेली को प्रगति की दिशा में और आगे बढ़ाएंगे।

Share this