Share this
N.V. न्यूज़ लोरमी :शासकीय प्राथमिक शाला कटामी में पदस्थ प्रधानपाठक केशव सिंह ठाकुर सेवा निवृत्त हुये उन्होंने वनांचल में संचालित कटामी के स्कूल में वर्ष 1990 से वर्ष 2023 तक अनवरत 33 वर्ष सेवा दी, इसके लिये सेवा निवृत्त होने के पश्चात पंचायत सरपंच पोकल सिंह पनरिया ने पंचायत भवन में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच पोकल सिंह पनरिया ने प्रधानपाठक श्री ठाकुर के काया की सराहना करते हुये कहा कि वनांचल क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षक या कर्मचारी मैदानी क्षेत्र में जाने के लिये आतुर रहते है ऐसे में शिक्षक केशव सिंह उन सबके लिये प्रेरणा है जिन्होंने जंगल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देने के लिये
33 साल गुजार दिये। प्रधानपाठक के कार्यों की सभी ने सराहना की वही सेवा निवृत्त प्रधानपाठक केशव सिंह ठाकुर ने सम्मान देने के लिये सरपंच पंचगण एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सबके सहयोग से ही यह संभव हुआ है। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन देते रहने की बात कही। इस अवसर पर पंचायत सचिव दयाराम तिलगाम, संकुल समन्वयक रोहित ध्रुर्वे, पंचगण रमेश सिंह, अनिल मरावी, विनोद मार्को, फागुन सिंह, कन्हैया, रामायण, हेमसिंह, उमेंद, ग्रामीण, रामप्रसाद, राजेश, हरप्रसाद, कृष्णा, प्रेमसिंह, कोटवार कृष्णा, सदाराम, भारत, जनकराम, सूरज, मोहन, मुन्नी मानकी, लछन, सीता, गायत्री, मनोज विरेद विनोद आदि उपस्थित रहे।