ऐतिहासिक सफलता: धमतरी में 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों का सरेंडर; रायपुर संभाग हुआ ‘नक्सल मुक्त’, हथियारों का जखीरा बरामद…NV News

Share this

धमतरी/रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सुरक्षा बलों को आज सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। धमतरी जिले में सक्रिय 47 लाख रुपये के कुल इनामी 9 माओवादियों ने आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसपी धमतरी के सामने अपने हथियार डाल दिए। इस सामूहिक आत्मसमर्पण के साथ ही प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि रायपुर संभाग अब पूरी तरह से नक्सली मौजूदगी से मुक्त हो चुका है। सरेंडर करने वालों में 7 महिलाएं शामिल हैं, जो लंबे समय से धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय थीं।

आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों में ज्योति उर्फ जैनी (Sitanadi Area Committee Secretary) और उषा उर्फ बलम्मा (Divisional Committee Member) जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनके साथ ही 6 अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख और एक पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने के पीछे माओवादी विचारधारा से मोहभंग और सरकार की ‘नियद नेल्लांनार’ व पुनर्वास नीति के प्रति बढ़ते विश्वास को मुख्य कारण बताया।

प्रमुख विवरण और बरामदगी:

हथियारों का सरेंडर: नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान 2 इंसास (INSAS) राइफल, 2 एसएलआर (SLR), 1 कार्बाइन और एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में गोला-बार्द जमा किया है।

रायपुर रेंज ‘नक्सल मुक्त’: आईजी अमरेश मिश्रा ने पुष्टि की कि धमतरी और गरियाबंद जिलों के सभी सूचीबद्ध नक्सली या तो मारे गए हैं, जेल में हैं या अब आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं।

महिला शक्ति का आत्मसमर्पण: इस ग्रुप में शामिल 7 महिला नक्सलियों का सरेंडर यह दर्शाता है कि नक्सली संगठनों के भीतर महिलाओं का शोषण और भेदभाव अब उन्हें विद्रोह के लिए प्रेरित कर रहा है।

पुनर्वास का लाभ: सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है और उन्हें सरकार की नीति के तहत मकान, खेती के लिए जमीन और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

यह उपलब्धि केंद्र सरकार के उस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है, जिसमें मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। धमतरी पुलिस ने अन्य सक्रिय नक्सलियों से भी अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता त्याग कर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।

Share this

You may have missed