Hindu New Year : नववर्ष के खास अवसर पर,रामलला का भव्य शोभायात्रा एवं विशेष झांकी..NV News

Share this

NV News बिलासपुर: हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 का प्रारंभ नौ अप्रैल को हो रहा है। सूर्योदय के साथ संस्कारधानी में इस दिन को खास बनाने हिंदू परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शहर में भव्य शोभायात्रा निकालेगी। सिंहासन पर रामलला होंगे। शोभायात्रा में प्रमुख झांकी प्रयागराज के हनुमान होंगे। साथ ही समाज प्रमुखों का सम्मान होगा।

सनातनी भाई-बहनों ने हिंदू नववर्ष को खास बनाने एक के बाद एक मैराथन बैठकें की। नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, भजन मंडलियों के सदस्य पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित हुए। नववर्ष की तैयारी को लेकर सभी ने एकजुटता का परिचय दिया। नववर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम Shree Ram जी की झांकी के रूप में रहेगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पुलिस ग्राउंड से संध्या चार बजे पूजा-अर्चना के पश्चात यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, तारबाहर चौक, शिव टाकीज चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, सदर बाजार, गोल बाजार मुख्य मार्ग होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती एवं प्रभु अर्चना के साथ संपन्न होगी। इस वर्ष शोभायात्रा अपना एक मील का पत्थर स्थापित कर रही है और अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इसे लेकर सभी उत्साहित हैं।

Shree Ram जन्म से रावण वध का दिखेगा दृश्य

तिलक नगर हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में जबलपुर का चलित रामायण प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें Shree Ram के जन्म से रावण वध का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा। Shree Ram जी के भजन का कार्यक्रम भी होगा। वहीं रास्तेभर विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत भी किया जाएगा।

समाज प्रमुखों का होगा सम्मान

शोभा यात्रा के समापन के पश्चात हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की ओर से समाज प्रमुखों का श्रीफल साल के साथ सम्मान भी किया जाएगा। यह सम्मान पुरोहित करेंगे। तिलक नगर हनुमान मंदिर समापन स्थल पर प्रभु Shree Ram के चित्रों का वर्णन भी किया जाएगा। राजा विक्रम आदित्य जिनके नाम से विक्रम संवत मनाया जाता है उनका भी परिचय बिलासपुर की जनता को कराया जाएगा। हिंदू नववर्ष आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में नगरवासियों को सम्मिलित होने की अपील भी की है।

Share this