यूको बैंक में हाईटेक चोरी की कोशिश नाकाम,पुलिस अलर्ट से बची डकैती…NV News

Share this
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक बड़ी वारदात होते होते टल गई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में अज्ञात चोर गैस कटर, गैस सिलेंडर और वेल्डिंग मशीन लेकर घुस गए। उनका निशाना बैंक की तिजोरी थी, जिसे काटकर वे लाखों रुपये उड़ाने की योजना लेकर आए थे। लेकिन उनकी यह योजना राहगीरों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से धरी की धरी रह गई।
धुआं देखकर सतर्क हुए लोग:
घटना देर रात की है। बैंक के भीतर से अचानक धुआं निकलता देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों को शक हुआ। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। तेलीबांधा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम फौरन मौके पर पहुंची। बैंक अधिकारियों को बुलाकर जब ताला खुलवाया गया, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। तिजोरी के पास गैस सिलेंडर, कटर और वेल्डिंग मशीन पड़ी थी। यह साफ था कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ बैंक को निशाना बनाया था।
खिड़की तोड़कर बैंक में दाखिल:
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया था। अंदर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की केबल काट दी ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद वे सीधे तिजोरी वाले हिस्से में पहुंचे और गैस कटर से उसे तोड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन जैसे ही धुआं उठना शुरू हुआ, राहगीरों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
जंगली रास्ते से फरार:
सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। बैंक के पीछे से जंगली रास्ता मिलने के संकेत हैं, जहां से चोर भाग निकले। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से सुराग तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटनास्थल से कई अहम सबूत जब्त किए गए हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।
पेशेवर अपराधियों का हाथ:
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस वारदात में शामिल आरोपी साधारण चोर नहीं, बल्कि पेशेवर अपराधी हैं। जिस तरह से गैस कटर, सिलेंडर और वेल्डिंग मशीन के साथ योजना बनाकर वे बैंक में घुसे, उससे साफ है कि उन्होंने पहले रेकी की थी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भी यह तय माना जा रहा है कि आरोपियों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात की कोशिश की।
इलाके में मची सनसनी:
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग बैंक के पास जुटे रहे। बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर पुलिस को आवश्यक दस्तावेज सौंपे हैं। साथ ही बैंक स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जांच तेज:
तेलीबांधा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि आरोपी बैंक के आसपास कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
राहत की बात,बड़ी वारदात,टली:
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई, वरना आरोपी तिजोरी को काटने में सफल हो सकते थे। सूत्रों के अनुसार, बैंक की तिजोरी में करोड़ों रुपये नकद रखे हुए थे। ऐसे में अगर यह चोरी हो जाती तो रायपुर में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती का मामला दर्ज होता।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।बैंक प्रबंधन से भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।