बैजनाथ पारा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरफ्तार
Share this
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर के बैजनाथ पारा इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ्तार में वाहन चला रहे युवक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि कई लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से स्थानीय लोगों की जान खतरे में पड़ गई। गुस्साए लोगों ने मौके पर ही युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। भीड़ से बचने के लिए आरोपी अपनी स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया।
कुछ देर बाद आरोपी युवक पिस्टल लेकर दोबारा घटनास्थल पर लौट आया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक राहुल ठाकुर और उसके साथी पारस वाधवा को हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल ठाकुर यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव है। घटना के बाद स्थानीय रहवासी आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
