“Heavy Rain Havoc “: जगदलपुर-सुकमा कनेक्शन टूटा, जीरम नाले का पुल डूबा

Share this

बस्तर। दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार सुबह एनएच-30 पर जीरम घाट के पास बना पुल तेज़ बारिश के चलते पानी में डूब गया, जिससे जगदलपुर और सुकमा के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात रोक दिया गया है और दर्जनों वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे बरसाती जीरम नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। कुछ ही घंटों में नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया और इतना तेज़ बहाव आया कि सड़क किनारे खड़ा बड़ा पेड़ बहकर नीचे जा गिरा। इससे लोगों में दहशत फैल गई। एनएच-30 बस्तर से सुकमा, दंतेवाड़ा और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। पुल डूबने से आवागमन ठप होने से जरूरी सामान की सप्लाई पर भी असर पड़ने की आशंका है।

मौसम विभाग का अलर्ट:

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेषकर बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे नदियों और नालों का जलस्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

प्रशासन की तैयारी:

पुल डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वाहनों को रोककर वैकल्पिक मार्ग से भेजने की कोशिश की जा रही है, हालांकि अभी सुरक्षित रास्ता उपलब्ध नहीं है। राहत और बचाव दल हाई अलर्ट पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार पानी भरने की शिकायतें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से बारिश रुक-रुककर हो रही थी, लेकिन सोमवार रात से पानी का दबाव बढ़ गया। कई गांवों में खेतों में पानी भर गया है और छोटे पुल-पुलिया डूब चुके हैं। इससे ग्रामीणों की आवाजाही भी प्रभावित है।

खतरा अभी टला नहीं:

अधिकारियों का मानना है कि अगर बारिश का यही क्रम जारी रहा तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। पुल पर पानी उतरने के बाद ही यातायात शुरू होगा, फिलहाल इसकी संभावना कम है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी है।

Share this