स्वास्थ्य मितानिन और मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल होगी खत्म! सीएम भूपेश बघेल ने दिया आश्वासन

Share this

NV News:-      रायपुर – करीब 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मितानिन और मनरेगा कर्मचारी महासंघ हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन अब इनकी हड़ताल खत्म हो सकती है. मितानिन संघ और मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. मांगों को ध्यान में रखते हुए सीएम ने मितानिनों और मनरेगा कर्मचारी को आश्वसन दिया है, जिसके बाद मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने हड़ताल खत्म करने की बात कही है.

 

बता दें कि, 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर मितानिन और मनरेगा हड़ताल पर है. हालांकि मनरेगा कर्मचारी महासंघ अब हड़ताल खत्म करने जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मितानिन संघ और मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने उनकी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मितानिनों और मनरेगा कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि, सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे.

 

आगे सीएम भूपेश ने कहा मुख्य सचिव को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल खत्म करने की बात कही है.

 

वहीं मुख्यमंत्री से मिलकर धरना स्थल पर वापस लौटे स्वास्थ्य मितानिन संघ ने कहा कि, मुख्यमंत्री से ठोस आश्वासन नहीं मिला है. आंदोलन जारी रहेगा. आगे मितानिन संघ ने कहा कि जिलों में बैठक करेंगे. प्रदेश भर के मितानिनों से सलाह लेने के बाद ही फैसला लेंगे.

Share this