रायपुर से गांव लौटा था ‘टोकन’ कटवाने, रात को खौफनाक कदम उठा कर खत्म कर ली जिंदगी; सदमे में परिवार…NV News
Share this
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुथुर में 28 वर्षीय युवक खेलन बघेल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब परिजनों ने युवक को कमरे में पंखे से लटका देखा, तो घर में चीख-पुकार मच गई। खुशहाल दिखने वाले इस युवक के अचानक उठाए गए इस कदम ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खेलन बघेल राजधानी रायपुर के एक मेडिकल स्टोर में नौकरी करता था। वह रविवार को ही रायपुर से अपने गांव कुथुर आया था क्योंकि उसे सोमवार को धान मंडी में धान बेचने के लिए टोकन कटवाना था। रविवार की रात उसने परिवार के साथ मिलकर हंसी-खुशी खाना खाया और सोने चला गया, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह रात उसकी आखिरी रात होगी।
घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अब मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड्स और रायपुर के साथियों से संपर्क कर रही है ताकि पता चल सके कि क्या वह किसी मानसिक या आर्थिक परेशानी में था।
एक होनहार युवक का इस तरह दुनिया से चले जाना क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। परिजनों का कहना है कि खेलन स्वभाव से शांत था और काम के प्रति समर्पित रहता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
