आदतन बदमाश का हंगामा: बहन और होटल संचालक से मारपीट, पुलिस ने भेजा जेल
Share this
जांजगीर। जिले में एक आदतन बदमाश द्वारा शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर अपनी बहन और किराएदार होटल संचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। शिकायत प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
मामला 3 नवंबर की रात लगभग 10 बजे का है, जब आरोपी दिनेश राठौर शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए घर पहुंचा। उसकी बहन ने पैसे देने से इनकार किया, जिसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए किराएदार होटल संचालक के साथ भी आरोपी ने धक्का-मुक्की की।
घटना की सूचना पर सबसे पहले थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
