सड़क हादसे में जीआरपी आरक्षक की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस

Share this

रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पुलिस विभाग को झकझोर दिया। होटल अंश के पास हुए इस हादसे में जीआरपी में पदस्थ आरक्षक बलराम साहू की मौत हो गई। बताया गया कि आरक्षक रात 1:30 बजे की ट्रेन ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

 

रात का समय होने और सड़क पर आवाजाही कम रहने के कारण दुर्घटना किसी ने होते नहीं देखी। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बलराम साहू को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसके चलते स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक तक पहुंचने का दावा कर रही है।

 

इस हादसे ने एक बार फिर शहर में रात के समय सड़क सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share this

You may have missed