मुंगेली में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

Share this

NV News मुंगेली, 12 अप्रैल 2025: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुंगेली नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और इसका दृश्य अत्यंत मनोहारी व भक्तिमय था।

शोभायात्रा में हनुमान जी की सुंदर व आकर्षक मूर्ति को सजाया गया था, जिसे रथ पर सुसज्जित कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के दौरान धुमाल, भक्ति संगीत, झांकियाँ और भव्य आतिशबाजियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना रहा और लोग श्रद्धा में लीन होकर जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष करते दिखे।

नगर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी सजावट और तोरण द्वारों से सजाया गया था। व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु विभिन्न स्थानों पर जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी। फल, हलवा-पूरी, शरबत, पैकेट आइटम जैसे प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।

यह शोभायात्रा नगर की एकता, श्रद्धा और धार्मिक भावना का प्रतीक बनकर उभरी। नगरवासियों ने शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से इस उत्सव को मनाकर एक मिसाल पेश की। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share this