अनंत प्रेरणा सेवा समिति मुंगेली के “राष्ट्रोदय भवन” का भव्य शुभारंभ

Share this

NV News मुंगेली। अनंत प्रेरणा सेवा समिति मुंगेली द्वारा निर्मित “राष्ट्रोदय” भवन का लोकार्पण समारोह बड़े ही भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दीपक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत विश्व में एक विराट रूप में उभर रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, पूजनीय सुदर्शन जी और समर्थ गुरु रामदास जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भवन मात्र एक कार्यालय न होकर स्वयंसेवकों में चेतना और जागरण का प्रेरणा केंद्र बनेगा।

राष्ट्रोदय का प्रतीक

दीपक जी ने कहा कि समर्थ गुरु रामदास जी ने जिस प्रकार गांव-गांव में अखाड़ों की स्थापना कर युवाओं को प्रशिक्षण दिया, उसी तरह डॉक्टर हेडगेवार जी ने भी शाखाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। यह भवन उसी परंपरा का जीवंत प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय केवल कार्य का स्थल नहीं, बल्कि “चेतना और जागरण का केंद्र” होगा, जो गुरुद्वारे की तरह समाज में चैतन्य निर्माण करेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ का उद्देश्य विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनना नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का महाआंदोलन है। हमारा ध्येय ऐसा समाज बनाना है जिसमें भारत विश्व में सिरमौर बने।

पांच संकल्पों का आह्वान

मुख्य वक्ता ने शताब्दी वर्ष के पांच संकल्पों पर विशेष बल दिया—

1. मेरा घर, संघ का घर : सामाजिक समरसता और सबके लिए समान अवसर।

2. कुटुंब प्रबोधन : श्रेष्ठ संस्कार, परंपराएं और मान्यताओं का पालन।

3. पर्यावरण संरक्षण : प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने और प्लास्टिक के प्रयोग से बचने का संकल्प।

4. नागरिक कर्तव्य पालन : अनुशासन और सरकारी संपत्तियों की रक्षा।

5. स्वदेशी जीवन शैली : भाषा, भूषा, भोजन, भजन और भवन में स्व का जागरण।

 

उन्होंने कहा कि देश महान नेताओं से नहीं, बल्कि आम जनता के “देशात्म भाव” से महान बनता है।

 

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराया गया। इस अवसर पर रामरूपदास महात्यागी जी महाराज (मदकू) ने आशीर्वचन प्रदान किया।

कार्यक्रम में टोपलाल वर्मा (प्रांत संघचालक), राजकुमार सचदेव (विभाग संघचालक), नरेश अग्रवाल (जिला संघचालक, मुंगेली), लव सिंह (नगर संघचालक), प्रेम शंकर सिदार (मध्य क्षेत्र सह क्षेत्र प्रचारक), नारायण नामदेव (सह प्रांत प्रचारक), चंद्रशेखर वर्मा (पूर्व प्रांत कार्यवाह), विजय देवांगन (पश्चिम क्षेत्र संपर्क प्रमुख), पवन साय (संगठन महामंत्री) सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसके साथ ही तोखन साहू (केंद्रीय राज्यमंत्री), अरुण साव (उप मुख्यमंत्री), धरमलाल कौशिक (वरिष्ठ भाजपा नेता), अमर अग्रवाल (विधायक, बिलासपुर), रामधन रजक, प्रदीप शर्मा, गोवर्धन देवांगन, गणपति रॉयल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

समाजजन का योगदान

“राष्ट्रोदय” भवन के निर्माण में स्थानीय समाज जनों का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। विशेष रूप से विजय नंदवानी सहित सैकड़ों राष्ट्रसेवकों, कार्यकर्ताओं, बंधु-भगिनियों ने अपनी निष्ठा और सेवा से योगदान दिया।

संघ की कार्यपद्धति पर प्रकाश

मुख्य वक्ता ने शाखा की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि संघ की शक्ति और चमक शाखा की निरंतरता में निहित है। शाखा केवल अभ्यास नहीं बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि संघ के साधारण स्वयंसेवक भी “प्रेरणा दीप” के समान हैं।

राष्ट्रभावना का केंद्र बनेगा भवन

कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “राष्ट्रोदय” भवन आने वाले समय में केवल मुंगेली ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चेतना और जागरण का केंद्र बनेगा। यह भवन समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।

Share this