रायपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन 25 से…NV News

Share this

NV news:- रायपुर. रायपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 25 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक रामस्वरूप निरंजनलाल भवन, वी.आई.पी. रोड, रायपुर में होगा। कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित है। समस्त अग्रवाल परिवार (रायपुर और कटनी) द्वारा आयोजित इस कथा में व्यास पीठ पर परमश्रद्धेय आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी “बाँके बाबा” मथुरा वाले विराजमान होंगे।

आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी, जो पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा के ज्येष्ठ पुत्र हैं, अपनी रसमयी और ओजस्वी वाणी से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे। मथुरा नगरी में जन्मे आचार्य जी ने आगरा विश्वविद्यालय-वाराणसी से साहित्य में आचार्य की उपाधि और हिन्दी में एम.ए. प्रथम वर्ष तक की शिक्षा प्राप्त की है। अपने पिता और गुरु गोस्वामी गोविंद बाबा से गुरुदीक्षा प्राप्त कर उन्होंने वंश परंपरा को आगे बढ़ाया। उनके आराध्य श्री राधामदन मोहन जी और ईष्टदेव हनुमान जी की भक्ति में वे निरंतर लीन रहते हैं।

आचार्य जी ने अब तक 125 श्रीमद् भागवत कथाएं पूरी की हैं और चार बार अष्टोत्तर शत् (108) सप्ताह यज्ञ का आयोजन रायपुर, जगन्नाथ पुरी, रांची और जमनीपाली में किया है। हाल ही में, फरवरी 2025 में जमशेदपुर, झारखंड में पांचवां अष्टोत्तर शत् सप्ताह यज्ञ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, उन्होंने लक्ष्य यज्ञ, विष्णु यज्ञ और शतचण्डी यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों को भी संपन्न किया है।

यह सप्ताहिक कथा 25 अगस्त को मंगल कलश और श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा के साथ शुरू होगी, जो प्रातः 9 बजे राम मंदिर, वी.आई.पी. रोड से कथा स्थल तक जाएगी। कथा के प्रत्येक दिन विभिन्न भक्ति प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें कपिल भगवान चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत कथा, नृसिंह अवतार, श्री कृष्ण जन्म, गोवर्धन पूजा, रुक्मिणी मंगल विवाह और सुदामा चरित्र जैसे प्रसंग शामिल हैं। अंतिम दिन, 1 सितंबर को गीत पाठ, हवन और पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा।

आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी अपनी कल्प वृक्ष चेरिटेबल गौ मानव सेवा ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। वे गरीब बच्चों की शिक्षा, कन्या विवाह, गौ-सेवा, कुष्ठरोगियों की सहायता और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनजागरण जैसे कार्यों में योगदान दे रहे हैं। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से इस कथा में शामिल होकर जीवन को कृतार्थ करने का आह्वान किया है।

आयोजक परिवार में ओमप्रकाश नत्थुलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुकुंद कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल और राजेश कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

Share this