राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों और लखपति दीदियों को किया सम्मानित

Share this

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में खैरगढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गोद ग्राम सोनपुरी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं लखपति दीदियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को सम्मान प्रमाण पत्र अपने हाथों से प्रदान किए।

राज्यपाल डेका ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें लगन से अध्ययन कर कौशल अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “स्किल ही भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है, युवा इसे सीखकर आत्मनिर्भर बनें।”

समारोह के दौरान राज्यपाल ने लखपति दीदियों से उनके कार्यों की जानकारी भी ली। महिलाओं ने बताया कि वे जैविक खेती और ड्रोन तकनीक के माध्यम से अपने गांव में नवाचार ला रही हैं।

सम्मान समारोह में राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी के विद्यार्थी खुसाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी, प्रिया वर्मा, पूजा और विनीता यादव को प्रमाण पत्र दिए गए।

इसके अलावा जैविक कृषि सखी श्रीमती राधा वर्मा, ड्रोन दीदी श्रीमती सवित्री साहू, स्वच्छग्राही श्रीमती गोदावरी और निता वर्मा को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Share this