National Invention Campaign के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक स्कूल बरकेला का परचम

Share this
NV NEWS: National Invention Campaign विधार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देश के तहत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे जी के निर्देशन में आयोजित किया गया जिला नोडल अधिकारी श्री इरफान खान वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता मिश्रा सहायक नोडल जसवंत डहरिया ब्लॉक नोडल संदीप कुमार व्याख्याता विक्रांत दुबे शिक्षक कौशल सभी ने मिलकर व्यवस्थित रूपरेखा बनाकर चुनिंदा प्रश्नों का चयन करते हुए कार्यक्रम को संचालित किया कार्यक्रम में सेजेस मनेंद्रगढ प्राचार्य रामाश्रय शर्मा एवं जिले के समग्र शिक्षा एफ एल एन के कर्मचारियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम सेजेस मनेंद्रगढ़ के परिसर में आयोजित किया गया यह प्रतियोगिता कक्षा छठवीं से आठवीं तथा कक्षा नवमी से 12 वीं दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें जिला एम सी बी के तीनों ब्लॉक मनेंद्रगढ खड़गवां भरतपुर से चयनित छात्रों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की
जिसमें माध्यमिक स्तर से प्रथम स्थान रवि कुमार यादव माध्यमिक शाला बरकेला द्वितीय स्थान अफसिबा टोप्पो सेजेस भरतपुर तृतीय स्थान निहाल यादव माध्यमिक शाला बरकेला
हाई/हायर सेकेंडरी स्तर से प्रथम कृष्णा साहू सेजेस मनेंद्रगढ़ द्वितीय स्थान स्नेहा केवट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ तृतीय स्थान विजय प्रकाश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतपुर ने प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में सुनीता मिश्रा, जसवंत डहरिया एवं श्री संदीप कुमार ने छात्रों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम को सफल बताया राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जिला नोडल अधिकारी इरफान खान द्वारा सभी शिक्षकों , कर्मचारियों पालकों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया| वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता मिश्रा जी के द्वारा प्रश्नोत्तरी का संचालन कुशलतापूर्वक किया गया |