नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर सरकार, मार्च 2026 तक समाप्ति का लक्ष्य : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Share this

NV News रायपुर, 15 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध जारी संघर्ष अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद अब अपनी अंतिम साँसे ले रहा है और हमारे सुरक्षाबल पूरी मजबूती के साथ इस विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने  कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का जो संकल्प लिया गया है, वह अब निश्चित ही पूरा होता दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में सुरक्षाबलों के लगातार सफल ऑपरेशन, सड़क और संचार सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, जनसामान्य के विश्वास में वृद्धि, और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की पहुंच से नक्सलवाद कमजोर हुआ है। अब यह एक विचारधारा मात्र रह गई है, जिसे जनता ने नकार दिया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करेगी, ताकि शांति और स्थायित्व कायम रह सके। सुरक्षाबलों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज के हालात यह बताते हैं कि छत्तीसगढ़ अब शांति, विकास और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर है

सरकार का दावा है कि बीते दो वर्षों में बस्तर, सुकमा, बीजापुर जैसे जिलों में नक्सल घटनाओं में भारी गिरावट आई है और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का रास्ता अपनाया है।

मुख्यमंत्री साय ने अंत में कहा, “यह हमारी सरकार, सुरक्षाबलों और आम जनता की एकजुटता का परिणाम है कि अब नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है। आने वाला वर्ष इस काले अध्याय के अंत का गवाह बनेगा।”

Share this