Government Action: खनिज टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में लगे वाहन जब्त
Share this
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में खनिज टास्क फोर्स द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और मशीनों को जब्त किया गया।
तहसील बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम बिर्रा में अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया। वहीं तहसील जांजगीर क्षेत्र के केवा-नवापारा में अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन को भी जब्त किया गया।
खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन गतिविधियों पर आगे भी इसी तरह सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

