Share this
N.V News: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक हैं। इस बैंक के करोड़ों खाताधारक हैं। अगर आपका खाता भी इस बैंक में है, तो अब आपको कई बैंकिंग कार्यों के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही इन कार्यों को निपटा सकते हैं। वो भी सिर्फ फोन कॉल के माध्यम से। जी हां, एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा लेकर आया है। बैंक ने दो टोल फ्री नंबर जारी किये हैं। ये नंबर 1800 1234 और 1800 2100 हैं। यहां आपको कई सारी बैंकिंग सुविधाएं मिल जाएंगी। बैंक का कहना है कि इन नंबर्स से ग्राहकों के लिए बैंकिंग चुटकियों का काम हो जाएगा। इस तरह बैंक ने अपना नया कॉन्टैक्ट सेंटर चालू कर दिया है, जहां ग्राहक फोन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन नंबर्स पर कॉल करके आप कौन-सी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
याद रखने मे नहीं लगेगी मेहनत
खास बात यह है कि इन नंबर्स को याद करने के लिए आपको अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होगी। ये नंबर्स याद रखने में बहुत आसान हैं। बैंक द्वारा जारी किये गए ये नंबर्स टोल फ्री हैं। इन नंबर्स पर कॉल करके आप अपने खाते का बैलेंस और पिछले 5 लेनदेन की जानकारी व स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप अपने एसबीआई योनो अकाउंट (SBI YONO Account) और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी भी होगी उपलब्ध
इसके अलावा एटीएम कार्ड (ATM Card) से जुड़ी सेवाएं भी यहां उपलब्ध हैं। यहां आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। एटीएम कार्ड को दोबारा इश्यू करा सकते हैं। अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक करने के साथ ही आप यहां पिन भी जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके खाते में कोई अवैध लेनदेन हुआ है, जो उसकी जानकारी भी आप यहां दे सकते हैं। साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इन टोल फ्री नंबर्स के जरिए ग्राहक अपनी टीडीएस की डिटेल और डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट के बारे में भी जान सकते हैं। यहीं नहीं, अपनी चेक बुक इश्यू करवाने से लेकर उसकी डिस्पैच स्टेटस की जानकारी भी इन नंबर्स से पता की जा सकती है। इसके अलावा बैंक के दूसरे टोल फ्री नंबर्स भी हैं। ये नंबर्स 1800 11 22 11 और 1800 425 3800 हैं। बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक वीडियो के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।
Need quick banking assistance? Call SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234 or 1800 2100. #SBI #SBIContactCentre #TollFree #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/Z9mq35ZvZk
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 4, 2022