Share this
रायपुरः छत्तीसगढ़ में सहायक आरक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. क्योंकि बघेल सरकार इन पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है. खास बात यह है कि लंबे समय से सहायक आरक्षक इस बात मांग कर रहे थे. जिस पर अब सरकार ने मुहर लगा दी है.
आरक्षकों के समकक्ष मिलेगा वेतन भत्ता
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति और वेतन भत्ता दिए जाने की तैयारी कर रही है. इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी ने प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया है. जल्द ही सहायक आरक्षकों को आरक्षकों के समकक्ष वेतन देने को लेकर सरकार फैसला ले सकती है. जिसे कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा.
गृहमंत्री ने रिपोर्ट तैयार करने के दिए थे निर्देश
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सहायक आरक्षकों की मांगों को लेकर पुलिस विभाग को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में सहायक आरक्षकों को काम-काज के दौरान आने वाली दिक्कतों, ड्यूटी शेड्यूल, काम के बदले में मिलने वाले रुपए, मेडिकल फैसिलिटीज से जुड़ी सिफारिशें हैं, इस पर फैसला लेकर सरकार सहायक आरक्षकों को नए साल पर नई सौगात देगी.
जल्द आदेश जारी करेगी सरकार
बताया जा रहा है कि प्रस्ताव के बाद अब बघेल सरकार जल्द ही इसके आदेश जारी करेगी. बघेल सरकार सहायक आरक्षकों को आरक्षकों की तरह ही प्रमोशन, वेतन और भत्ते को लेकर एक आदेश जारी करेगी. जिसमें सहायक आरक्षकों कोआरक्षकों की तरह वेतन और दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी.
प्रदर्शन भी हुआ था
बता दें कि इस मांग को लेकर सहायक आरक्षकों की पत्नियों ने प्रदर्शन भी किया था. अपने पतियों के प्रमोशन और वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर एक महीने पहले पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया था. सहायक आरक्षकों की पत्नियों का कहना था कि उनके पतियों का वेतन बहुत कम है, जबकि उन्हें दूसरी सुविधाएं भी नहीं मिलती. लेकिन उनके पतियों से काम आरक्षकों की तरह ही लिया जाता है. ऐसे में उन्हें सुविधाएं भी आरक्षकों वाली ही मिलनी चाहिए.