Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. हाथियों ने अब तक जिले में बीते 3 सालों में 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. बताया जा रहा कि ग्रामीण बुधराम मरकाम फसल की रखवाली करने खेत गया था. इस दौरान हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उदंती सीता नदी टाइगर क्षेत्र के तौरंगा परिक्षेत्र के अरगडी गांव की है. क्षेत्र में 20 से अधिक हाथियों का दल घूम रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.