“Ganja Smuggling”: गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड, उड़ीसा में दबोचा गया…NV News

Share this
Kavrdha (Kabirdham): चिल्फी पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने उड़ीसा के बलांगिर जिले से गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी सोनू चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले चिल्फी क्षेत्र में दो आरोपियों को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह माल उन्हें सोनू चतुर्वेदी से मिला था, जो उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजा की सप्लाई करता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय स्रोतों की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया।
लगातार प्रयासों के बाद टीम उड़ीसा के बलांगिर जिले पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि सोनू चतुर्वेदी लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में सक्रिय था और अलग-अलग राज्यों में सप्लाई नेटवर्क फैला रखा था। चिल्फी पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करी के इस गिरोह को बड़ा झटका लगा है।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह के अवैध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। अब पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।