“Ganja Smuggling”: पुष्पा स्टाइल ट्रक जब्त,2 क्विंटल गांजा बरामद…NV News

Share this

कवर्धा। कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के धंधे पर तगड़ी चोट की है। पुष्पा फिल्म की तरह ट्रक में बनाए गए गुप्त चेंबर से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद कर पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक क्रमांक PB 02 EJ 3009 ओडिशा से गांजा लेकर जबलपुर मार्ग से गुजरने वाला है। इस पर चिल्फी थाना पुलिस ने सुबह करीब 9:30 बजे घेराबंदी कर ट्रक को रोका। जांच के दौरान गाड़ी में कोई संदिग्ध सामग्री नजर नहीं आई, लेकिन शक गहराने पर पुलिस ने ट्रक की बारीकी से तलाशी ली।

इसी दौरान ट्रक के भीतर लोहे और प्लाईवुड से बने विशेष चेंबर मिले। इन्हें तोड़ने पर अंदर से गांजे की बड़ी खेप मिली। कुल वजन लगभग 2 क्विंटल निकला।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि तस्कर यह माल ओडिशा से लाकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले थे। तभी कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। इस ऑपरेशन को चिल्फी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे नशे के धंधे पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।

फिल्मी अंदाज में तस्करी:

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने ट्रक में ऐसा गुप्त चेंबर बनाया था कि सामान्य नजर से पकड़ पाना मुश्किल था। यह तरीका साउथ फिल्म पुष्पा की तर्ज पर अपनाया गया था। हालांकि पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना से यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this