Share this
NV News:- गरियाबंद(gariyaband)ganja smuggling . जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने बस में सफर कर रहे दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एसडीओपी गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी अजमत खान, हफुजुल्लाह खान निवासी शाजापुर एमपी के रहने वाले हैं. जो गांजे की तस्करी कर रहे थे. देवभोग (devbhog)से रायपुर जाने वाली बस में सवार गंजा तस्करों की सूचना मिलने पर बस को डोंगरी गांव के पास रोक कर तलाशी ली गई.
पुलिस को आरोपियों से दो ट्रॉली बैग और एक एयर बैग में गांजा भरा मिला. जिससे 26 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की तयारी की जा रही है.