भारी मात्र में गांजा तस्करी करते हुए गांजा तस्कर गिरफ्तार

Share this

N.V. न्यूज़ बिलासपुर : पेंड्रा पुलिस ने बसंतपुर के पास घेराबंदी कर दो कार से एक क्विंटल गांजा जब्त किया है। वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान कार सवार तीन लोग चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मध्यप्रदेश के वेंकटनगर निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में उसके तीनों साथियों की जानकारी मिली है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है। पेंड्रा पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से गांजा लेकर पेंड्रा की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने बिलासपुर रोड में बसंतपुर के पास घेराबंदी की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रही दो कार को रोकने की कोशिश की। इस पर कार सवार लोग पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे।

जवानों ने दौड़ाकर मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के वेंकटनगर क्षेत्र के पोड़ी स्थित सिघौरा आश्रम निवासी अशोक गुप्ता(40) को पकड़ लिया। कार की तलाशी में दोनों कार से एक क्विंटल चार किलो गांजा मिला। पूछताछ में आरोपित अशोक ने बताया कि वह अपने साथियों दुर्गेश पाण्डेय(34) निवासी वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास, दीप नारायण उर्फ दीपू(38) निवासी धनगंवा वनरक्षक क्वाटर के पास जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश, इरफान खान(35) निवासी वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश के साथ ओडिशा से गांजा लाना बताया। इसे एमपी में खपाने वाले थे। बसंतपुर के पास ही वे पुलिस की पकड़ में आ गए। गिरफ्तार आरोपित से मिली जानकारी के बाद पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 

Share this