विवाहित महिला से गैंगरेप: पति के दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
Share this
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक विवाहित महिला के साथ उसके ही पति के दोस्तों ने गैंगरेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है। जेल जाने से पहले पति ने अपनी पत्नी को अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए कहा था। इसी दौरान पति के एक दोस्त ने पीड़िता की भाभी के माध्यम से महिला से मिलने की कोशिश की।
भाभी ने ही पीड़िता को आरोपियों से मिलवाया और एक युवक का नंबर दिया। पहचान बढ़ने के बाद आरोपी युवक महिला के घर पहुंचा, जहां पहले से उसका दूसरा दोस्त मौजूद था। दोनों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद सदमे में आई महिला सीधे थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामाराव, नकुल और एक महिला (पीड़िता की भाभी) को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि पीड़िता की भाभी ने ही इस पूरी वारदात में आरोपियों की मदद की और मुलाकात कराने की भूमिका निभाई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला गंभीर होने के चलते आगे की जांच जारी है।
